DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुजफ्फरपुर में लोन के नाम पर 10 लाख की ठगी:रातोंरात फरार हुई कंपनी, जीविका की तर्ज पर समूह बनाकर 500 महिलाओं से की वसूली

मुजफ्फरपुर में लोन देने के नाम पर महिलाओं से लाखों रुपए की ठगी कर एक फर्जी कंपनी रातों-रात फरार हो गई। मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र का है, जहां मकसूदपुर चौक मॉल वाली गली में करीब 15 दिन पहले मुद्रा कैपिटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी खोलकर ठगों ने बड़े पैमाने पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। कंपनी के कर्मियों ने जीविका समूह के तर्ज पर 10-10 महिलाओं का समूह बनाकर नियमित बैठकें कीं और 40 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक का लोन दिलाने का झांसा दिया। लोन स्वीकृति से पहले महिलाओं से इंश्योरेंस और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 2200 रुपए से लेकर 4600 रुपए तक की राशि वसूली गई। लोन का झांसा, ऑफिस से गायब हुए कर्मचारी पीड़ित महिलाओं के अनुसार, शनिवार को उन्हें बताया गया था कि आज लोन की राशि खाते में आ जाएगी। लेकिन जब खाते में पैसा नहीं आया तो महिलाओं ने कंपनी के कर्मियों, खासकर खुद को “सोनू सर” बताने वाले व्यक्ति को फोन किया। सभी के मोबाइल फोन बंद मिले। इसके बाद जब महिलाएं कंपनी के कार्यालय पहुंचीं तो कार्यालय पर ताला लटका मिला और बोर्ड तक गायब था। यह देख महिलाओं में अफरा-तफरी मच गई। दिनभर ठगी की शिकार महिलाएं कार्यालय के आसपास जमा होती रहीं। 400 से 500 महिलाएं ठगी की शिकार भलूरा गांव की प्रियंका कुमारी, पूजा देवी, राजखंड की मुन्नी देवी, औराई की रहमती खातून, रुखसाना खातून, जैनब, तथा अशरफुल सहित कई पीड़ितों ने बताया कि उनसे लोन की राशि के अनुसार पैसे लिए गए थे और एक सप्ताह में लोन देने का भरोसा दिया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ठगी के जाल में करीब 400 से 500 महिलाएं फंसी हैं और कुल ठगी की रकम लगभग 10 लाख रुपए आंकी जा रही है। कुछ महिलाओं ने नगद तो कुछ ने फोन-पे के माध्यम से पैसे दिए थे। जीविका सीएम भी ठगी की शिकार चौंकाने वाली बात यह है कि भलूरा संभुता की एक जीविका सीएम (कम्युनिटी मोबिलाइजर) भी इस ठगी का शिकार हो गई। उसने लोन के लालच में अपनी 8 महिलाओं से करीब 27 हजार रुपए वसूल कर कंपनी कर्मियों को दे दिए। सभी को 40 हजार से 1 लाख रुपए तक का लोन देने का वादा किया गया था। पुलिस जांच में जुटी, लोगों से सतर्क रहने की अपील ठगी की शिकार महिलाओं ने औराई थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। ठगों के गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस छानबीन में जुटी है।उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि“किसी भी नॉन-बैंकिंग कंपनी या निजी एजेंसी द्वारा लोन देने के एवज में पैसे की मांग की जाए तो सावधान रहें। ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”


https://ift.tt/eTwLU1V

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *