मुजफ्फरपुर के मनियारी इलाके की एक युवती ने पड़ोस के गांव के एक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। युवती पिछले 10 दिनों से FIR दर्ज कराने के लिए मनियारी थाना के चक्कर लगा रही थी, लेकिन पुलिस ने अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी। अब ये मामला अब राष्ट्रीय और राज्य मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है। युवती का आरोप है कि मो. फुरकान नाम का युवक उसे पिछले पांच साल से ब्लैकमेल कर रहा है। युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने युवती के परिजन से 2 लाख रुपए की उगाही भी की है और अब फिर से दो लाख रुपए की मांग कर रहा है। युवती बोली- स्थानीय स्तर पर पंचायती भी हुई थी, शादी का फैसला लिया था युवती ने बताया कि इस संबंध में स्थानीय स्तर पर पंचायती भी हुई थी, जिसमें युवक और युवती की शादी कराने का निर्णय लिया गया था। हालांकि, युवक और उसके परिवार वालों ने पंचायती के फैसले को मानने से इनकार कर दिया। युवती का यह भी आरोप है कि युवक और उसके परिजनों ने उसकी हत्या का प्रयास भी किया है। बीते 14 दिसंबर को रात 9 बजे युवक और उसके परिजन घर आकर युवती और उसके परिवार को धमकी देकर गए थे। मनियारी थाना समेत सीनियर अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया है युवती ने मनियारी थाना सहित वरीय अधिकारियों को लिखित आवेदन के माध्यम से सूचना दी है, लेकिन अब तक आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। मानवाधिकार मामलों के वकील एसके झा ने बताया कि ये एक गंभीर मामला है और राष्ट्रीय तथा राज्य मानवाधिकार आयोग को इससे अवगत कराया गया है। पीड़िता ने आज फिर से जिलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/9hLGTwy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply