मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र के दाऊद छपरा गांव में रविवार शाम एक 25 साल की विवाहित महिला का शव बरामद हुआ। महिला की पहचान स्थानीय निवासी पार्वती कुमारी के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया से यह गला दबाकर हत्या का मामला लग रहा है, क्योंकि मृतका के गले पर गहरे निशान मिले हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर मीनापुर थाने की पुलिस टीम इंस्पेक्टर राम इकबाल प्रसाद के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच-पड़ताल जारी है। 5 साल पहले हुई थी शादी पार्वती कुमारी की शादी दिसंबर 2020 में गरहा के पटियासा में हुई थी। उसकी एक दो साल की बेटी भी है। मृतका किसान परिवार से थी और अक्सर अपने मायके और ससुराल आती-जाती रहती थी। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मृतका के परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मीनापुर थानेदार राम इकबाल प्रसाद ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर, पुलिस को अवैध संबंध या प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की आशंका है।
https://ift.tt/oAi75Nv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply