मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज (एसकेएमसीएच) में बुधवार सुबह एक मरीज की मौत के बाद परिजनों और डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। अहियापुर थाना क्षेत्र के चकमहमद गांव निवासी 60 साल के राजगीर पासवान को तबीयत बिगड़ने पर उनके बेटे प्रकाश कुमार और अविनाश कुमार अपनी मां के साथ कार से एसकेएमसीएच लाए थे। डॉक्टरों ने इमरजेंसी में उनका इलाज शुरू किया और कई जांच की बात कही। मृतक के परिजन बोले- बिना जांच के 7 से 8 इंजेक्शन लगाए मृतक राजगीर पासवान के बेटों, प्रकाश और अविनाश कुमार ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों ने बिना पूरी जांच किए उनके पिता को सात-आठ इंजेक्शन लगा दिए, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतका का बेटा बोला- इंजेक्शन देने का कारण पूछा तो गालियां दी बेटों ने बताया कि जब उन्होंने बिना जांच इतने इंजेक्शन देने का कारण पूछा, तो डॉक्टरों ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं। इसके बाद डॉक्टर और गार्ड उन्हें अपने केबिन में खींचकर ले गए, जहां लाठी-डंडों और हॉकी स्टिक से बुरी तरह मारपीट की गई। प्रकाश कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उनके भाई का करीब डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल छीन लिया गया और उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिस कमरे में मारपीट हुई, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था। इस घटना के विरोध में डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच में ओपीडी सेवा बंद कर दी। इससे अस्पताल में इलाज के लिए आए अन्य मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मृतक पति को लेकर बैठी पत्नी, दोनों बेटे की चल रही थी पिटाई मृतक राजगीर पासवान के बेटे अविनाश ने बताया कि पिताजी की मौत हो जाने के बाद मां शव के साथ बाहर बैठकर रो रही थी। इसी दौरान हम लोगों ने पिता की मौत को डॉक्टरों की लापरवाही बताया, जिसके बाद रूम में ले जाकर हम दोनों भाइयों की जमकर पिटाई की गई। मेडिकल कॉलेज के पुलिस चौकी में की शिकायत डॉक्टर से मारपीट में घायल दोनों भाई अपने पिता राजगीर पासवान की लाश को लेकर मां के साथ मेडिकल कॉलेज के पुलिस चौकी पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी दी। दोनों भाइयों को सिर में चोट लगी थी और कपड़े भी फटे थे। शरीर पर कई जगह मारपीट के भी निशान थे। डॉक्टर ने मारपीट का आरोप लगाकर बंद की ओपीडी सेवा वहीं, दूसरी और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की ओर से मारपीट का आरोप लगाया गया और इमर्जेंसी के साथ-साथ ओपीडी सेवा भी बंद करके हड़ताल पर चले गए। फिलहाल, मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से लगातार डॉक्टरों से बातचीत कर इमर्जेंसी सेवा शुरू कराई गई, लेकिन ओपीडी सेवा अभी भी ठप है। डॉक्टरों की ओर से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। अहियापुर के SHO बोले- शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी पूरे मामले में पूछे जाने पर अहियापुर थाना के थानेदार रोहन कुमार ने कहा कि सुबह में मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजन और डॉक्टर के बीच मारपीट की घटना हुई है। पूरे मामले में लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
https://ift.tt/l24LdIM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply