मुजफ्फरपुर में कड़ाके की ठंड के बीच चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत भिमल गांव में देर रात एक घर से मोटरसाइकिल चोरी हो गई। हालांकि, चोरी हुई बाइक बाद में बरामद कर ली गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना सिलौत भिमल निवासी शत्रुघ्न महतो के घर पर हुई। बीती रात जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे, तभी तीन चोरों ने परिसर में घुसकर मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ दिया। इसके बाद वे बाइक लेकर फरार हो गए। 300 मीटर दूर जाते ही खत्म हुआ तेल, बाइक छोड़ भागे चोर चोरों की योजना तब विफल हो गई जब घर से करीब 300 मीटर दूर मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो गया। बाइक स्टार्ट न होने पर पकड़े जाने के डर से चोर उसे वहीं छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। इस तरह पीड़ित की बाइक बरामद हो गई। चोरी की यह पूरी वारदात इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तीन चोर बाइक चुराकर ले जा रहे हैं। मनियारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई घटना के बाद पीड़ित परिवार ने मनियारी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठंड बढ़ने के साथ ही पुलिस गश्त कम होने से ऐसी आपराधिक वारदातों में वृद्धि हो रही है।
https://ift.tt/y8LwbYj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply