मुजफ्फरपुर जिले में सर्दी का सितम जारी है। मंगलवार को सुबह से ही शहर और ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। जिसके कारण ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। अगले कुछ दिनों तक सुबह और देर रात कोहरे का असर बना रह सकता है। जनजीवन और यातायात पर असर कोहरे के कारण सुबह के समय सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम रही। वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ठंड के कारण सुबह-सुबह बाजारों और सड़कों पर भीड़ अपेक्षाकृत कम रही, जिससे व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित हुई। सावधानी बरतने की अपील लगातार ठंड और कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। आदेश के अनुसार सरकारी और निजी स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया गया है। अब सभी संस्थानों का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा, ताकि सुबह और देर शाम की कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके। कोहरे के कारण सुबह के समय सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम रही। वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ठंड के कारण सुबह-सुबह बाजारों और सड़कों पर भीड़ अपेक्षाकृत कम रही, जिससे व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित हुई। स्थानीय लोगों की परेशानी स्थानीय निवासी मुकेश सिंह, बी.के. सिंह और रविन्द्र शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से अचानक ठंड में काफी बढ़ोतरी हुई है, जिसका सीधा असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है। खासकर बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हैं। चौक-चौराहों पर जिला प्रशासन या नगर निगम की ओर से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है।
https://ift.tt/peRUDqV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply