मुजफ्फरपुर. पंचायतों के समग्र विकास और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने शुक्रवार को मुसहरी प्रखंड के मधुबनी पंचायत में चल रहे विभिन्न विकासात्मक और निर्माण काम का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति और उपयोगिता की समीक्षा की और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। पंचायत स्तर पर मजबूत आधारभूत संरचना पर फोकस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत स्तर पर आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करना सामाजिक और आर्थिक विकास की बुनियाद है। सरकार के निर्देशों के अनुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप, पंचायत सरकार भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, जीविका भवन, मनरेगा पार्क और खेल मैदान जैसी योजनाओं को समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करना प्रशासन की प्राथमिकता है। मधुबनी पंचायत में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप, पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, मनरेगा पार्क और खेल मैदान समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम चल रहा है। डीएम ने सभी काम को तय समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उप विकास आयुक्त को योजनाओं की सघन मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई, ताकि कहीं भी लापरवाही न हो। स्कूल में रचनात्मक शिक्षा और खेल सुविधाएं डीएम-एसएसपी ने मधुबनी पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया। यहां बच्चों के लिए बने विशेष भवन की दीवारों पर आकर्षक और शिक्षाप्रद चित्र बनाए गए हैं, जिससे पढ़ाई को रोचक बनाया जा सके। विद्यालय परिसर में मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान का निर्माण भी किया जा रहा है, जहां बैडमिंटन, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल जैसी खेल गतिविधियों की व्यवस्था होगी। इससे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। जल-जीवन-हरियाली अभियान को मिल रहा बढ़ावा जिलाधिकारी ने पंचायत में चल रहे जल-जीवन-हरियाली अभियान के काम की सराहना की। मनरेगा पार्क में वृक्षारोपण और जल संरक्षण से जुड़े काम किए जा रहे हैं। इसके अलावा बड़े जलाशयों का निर्माण भी कराया गया है, जो किसानों और ग्रामीणों के लिए लाभकारी साबित होगा। ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण काम जारी है। यहां डॉक्टर और नर्स की तैनाती के बाद स्थानीय स्तर पर इलाज की सुविधा मिलेगी, जिससे ग्रामीणों को जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पंचायत में जीविका भवन का निर्माण किया गया है। इससे जीविका दीदियों को अपनी गतिविधियां संचालित करने में सुविधा मिलेगी और स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। कन्या विवाह मंडप से कम होगा आर्थिक बोझ निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप के निर्माण कार्य की प्रगति भी देखी गई। इस मंडप से पंचायत स्तर पर ही बेटियों के विवाह के लिए सुरक्षित और सुविधा-संपन्न स्थल उपलब्ध होगा, जिससे ग्रामीणों का आर्थिक बोझ कम होगा। 89 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण इसके बाद डीएम ने चांदनी चौक से बखरी पथ के चौड़ीकरण और मजबूती करण काम का निरीक्षण किया। यह सड़क मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित की गई थी, जिसके लिए 89 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। डीएम ने पथ निर्माण विभाग को काम में तेजी और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बाजार समिति परिसर में बने नए प्रशासनिक भवन का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
https://ift.tt/PZ264Gj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply