मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र में जगन्नाथपुर नहर पुल के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मोतीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) भेजा गया है। ससुराल जाते समय हादसा मृतक की पहचान कथैया थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव निवासी अनूप कुमार महतो के 22 साल के बेटे अरविंद कुमार महतो के रूप में हुई है। अरविंद कुमार महतो अपने कथैया स्थित घर से कांटी स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। जगन्नाथपुर नहर पुल के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। परिजनों ने बताया कि अरविंद की शादी लगभग एक साल पहले कांटी में मुस्कान कुमारी से हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर परिजन और मृतक की पत्नी मुस्कान कुमारी मौके पर पहुंचे। मोतीपुर थानेदार संजीव कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हुई है और एक घायल है। घायल को अस्पताल भेजा गया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। थानेदार ने यह भी बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/nzrBUlO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply