मुजफ्फरपुर में 2 ट्रकों के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर गंभीर रूप घायल हो गया, खलासी को हल्की चोटें आई हैं। केबिन के अंदर स्टीयरिंग के बीच ड्राइवर 45 मिनट तक अंदर फंस रहा। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद घायल को केबिन से बाहर निकाला। इसके बाद अस्पताल पहुंचाया। घटना करजा थाना क्षेत्र के करजा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास की है। घायलों को पहुंचाया अस्पताल प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक ट्रक बैंक के पास पहले से खड़ी थी। इस दौरान सरैया की आर रही तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार ट्रक मार दी। गाड़ी का अगली हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पूर्वी चंपारण जिला के मधुआहा निवासी ड्राइवर राम आधार स्टीयरिंग और डैशबोर्ड के बीच फंस गया। मामले की सूचना पर डायल-112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मड़वन ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल राम आधार को SKMCH रेफर कर दिया। खलासी राजा बाबू शिवहर के हिरौती का रहने वाला है। जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रकों को रास्ते से हटवाया। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और सड़क किनारे खड़े ट्रक को माना जा रहा है। छानबीन की जा रही है।
https://ift.tt/cjvBQYZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply