मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र में एनएच 722 पर पोखरैरा के पास दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक ऑटो सरैया से करजा थाना क्षेत्र की ओर जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ऑटो से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बचाव काम में सहायता की। तीन लोगों की हुई पहचान सूचना मिलते ही जैतपुर थानेदार रजनीकांत पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सरैया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायलों में सुशीला देवी, हरिंद्र राम और जितेंद्र कुमार सहित तीन लोगों की पहचान हुई है। इन्हें बेहतर इलाज के लिए श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (SKMCH), मुजफ्फरपुर रेफर किया जा रहा है। थानेदार रजनीकांत पटेल ने पुष्टि की कि दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त ऑटो को सड़क से हटा दिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पुलिस अन्य घायलों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
https://ift.tt/ULM3YIN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply