मुजफ्फरपुर में गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार मालवाहक ऑटो बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया। ऑटो सवार चार बच्चों में से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। वहीं, हादसे के बाद मालवाहक ऑटो का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। घटना मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बीएमपी सिक्स के पास की है। घटना के बाद स्थानीय लोग और मृत नाबालिग के परिजन आक्रोशित हो गए। आक्रोशितों ने ऑटो में तोड़फोड़ की और मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उधर, हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में मारे गए नाबालिग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया, जबकि तीन अन्य घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले में कार्रवाई की बात कही और फरार मालवाहक ऑटो के ड्राइवर की तलाश में जुट गई। मृतक की पहचान मुसहरी थाना क्षेत्र के छोटी कोठिया के रहने वाले राजकुमार राम के बेटे 13 साल के कुंदन के रूप में हुई है। बच्चों को लेकर ईंट लाने जा रहा था ऑटो ड्राइवर स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त मालवाहक ऑटो बच्चों को लेकर ईंट लाने जा रहा था। लोगों ने बताया कि मुशहरी इलाके के छोटी कोठिया का रहने वाला रवि सहनी ऑटो चला रहा था। घटना के बाद मौके से गाड़ी छोड़कर भाग निकला। इसके बाद लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की और इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय मंगलदेव सहनी ने बताया कि सभी बच्चे छोटी कोठिया के ही रहने वाले हैं। सभी बच्चे मालवाहक ऑटो के डाला में बैठे हुए थे। गाड़ी का मालिक रवि सहनी ही ड्राइव कर रहा था। तेज रफ्तार होने की वजह से अचानक मालवाहक ऑटो सड़क पर पलट गया, जिससे चारों बच्चे ऑटो के नीचे दब गए। मंगलदेव सहनी ने बताया कि रफ्तार तेज होने की वजह से कुंदन को सिर में गंभीर चोट लगी। ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया गाड़ी को किया जब्त स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मिठनपुरा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमॉर्टम में भेज दिया। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है। इस बात की पुष्टि मिठनपुरा थानेदार संतोष कुमार पंकज ने की है।
https://ift.tt/PNZiR1x
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply