मुजफ्फरपुर पुलिस ने 3 कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई गरहां ओपी थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने अपराधियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस और मादक पदार्थ बरामद किए। इन तीनों को साढ़े 3 लाख रुपए की सुपारी मिली थी। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने पीसी में बताया कि पुलिस को पटियासा गांव के पास संदिग्ध युवकों के घूमने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही संदिग्ध भागने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौरव निखिल, रोहित कुमार और निखिल कुमार के रूप में हुई है। एसडीपीओ टाउन टू बिनीता सिन्हा के नेतृत्व में हुई पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये पेशेवर कॉन्ट्रैक्ट किलर है। इन्हें एक व्यक्ति की हत्या के लिए साढ़े 3 लाख रुपए की सुपारी मिली थी और वे वारदात को अंजाम देने ही इलाके में पहुंचे थे। बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है अपराधियों के पास से 3 अवैध पिस्तौल-कट्टा, कई कारतूस और मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपी रोहित कुमार पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। सिटी एसपी ने पुष्टि की कि पुलिस की तत्परता से एक संभावित खूनी वारदात टल गई है। उन्होंने बताया कि हत्या की सुपारी देने वाले मुख्य साजिशकर्ता की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में जुटी है।
https://ift.tt/JlUVayD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply