मुजफ्फरपुर के शेरपुर इलाके में एक ठेकेदार के बंद घर से चोरों ने 8 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति चुरा ली। चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात पर हाथ साफ किया। मकान मालिक केशव नरेश ने काजी मोहम्मदपुर थाने में इस संबंध में केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी जानकारी में केशव नरेश ने बताया कि वे बिल्डिंग मटेरियल के ठेकेदार हैं। उनकी बहन के ससुर का समस्तीपुर में श्राद्धकर्म था। इसके लिए वे सपरिवार 28 नवंबर को घर बंद कर समस्तीपुर चले गए थे। जब परिवार वापस लौटा, तो उन्होंने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का गेट टूटा हुआ था। घर के अंदर 2 अलमारियां टूटी मिलीं घर के अंदर जाने पर 2 अलमारियां भी टूटी मिलीं। छानबीन में पता चला कि चोरों ने घर से लगभग 10 हजार रुपए नगद, सोने के 2 जोड़ी टॉप्स, मंगलसूत्र, अंगूठी, पायल सहित अन्य जेवरात, बर्तन और कपड़े चुरा लिए हैं। मकान मालिक की सूचना पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और शुरुआती छानबीन की। काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस अब इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।
https://ift.tt/7IX2NyF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply