मुजफ्फरपुर के आरबीबीएम कॉलेज की एक स्टूडेंट रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। स्टूडेंट के पिता की शिकायत पर सदर थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक स्टूडेंट का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। छात्रा 26 तारीख को सुबह 9 बजे अपने घर से कॉलेज के लिए निकली थी। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कोई जानकारी न मिलने पर पिता ने एक संदिग्ध मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। जान से मारने की धमकी दी पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि संदिग्ध नंबर पर कॉल करने पर फोन करने वाले ने ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, पुलिस में शिकायत दर्ज न कराने की भी हिदायत दी गई। धमकी मिलने के बाद छात्रा के पिता ने तुरंत सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। मुजफ्फरपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में पूछे जाने पर सदर थाना के प्रभारी थानेदार सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने घटना की पुष्टि की और कहा कि कांड दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। जल्द से कुशल बरामद कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/PwYRcUA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply