मुजफ्फरपुर में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सोमवार को जिले भर में तैयारियों का अंतिम दौर में है। घाटों की सफाई, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों को लेकर अधिकारियों ने दिनभर जायजा लिया। जिले के डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से कई छठ घाटों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दोनों अधिकारी नियंत्रण कक्ष से भी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अर्द्धसैनिक बलों की 68 कंपनियां तैनात छठ पर्व के दौरान सुरक्षा में किसी तरह की कमी न रहे, इसके लिए जिला प्रशासन ने 68 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की है। इन बलों के साथ जिले की पुलिस और होमगार्ड जवानों को भी विभिन्न घाटों, सड़कों, चौराहों और बाजारों में लगाया गया है। विशेष चौकसी के लिए शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। भीड़ नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने आधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया है। शहर और प्रमुख घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। नियंत्रण कक्ष से अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। वहीं कुछ घाटों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है, ताकि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके। सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि जिले के ग्रामीण इलाकों में भी छठ पूजा को लेकर पुलिस सतर्क है। थाना स्तर पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। स्थानीय चौकियों और बीट पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे घाटों पर गश्त करें और श्रद्धालुओं की सहायता करें। इन रूट से होकर श्रद्धालुओं से जाने की अपील डीएम सुब्रत कुमार सेन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे घाटों पर निर्धारित मार्ग से ही जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि या संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। वहीं एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि पुलिस जवान पूरी तत्परता से मुस्तैद हैं और छठ पर्व शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में संपन्न कराया जाएगा। छठ पूजा के दौरान जिले के अखाड़ाघाट, सीढ़ी घाट, दामोदरपुर घाट, आश्रम घाट, कल्याणी घाट, नारायण घाट समेत सभी प्रमुख स्थानों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। प्रशासन ने वहां बैरिकेडिंग, लाइटिंग और मेडिकल टीम की व्यवस्था की है।
https://ift.tt/BeOo3JT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply