मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में देर रात अज्ञात चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काट दिया। कच्ची पक्की चौक स्थित एसबीआई के एटीएम से कैश लेकर फरार गए। स्थानीय लोगों ने एटीएम को क्षतिग्रस्त हालत में देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस और FSL की टीम जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पहले भी लूट की वारदात हो चुकी है हालांकि, कितने रुपए की चोरी हुई है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बैंक टीम के पहुंचने और सत्यापन के बाद ही राशि का पता चल सकेगा। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस एटीएम में पहले भी चोरी और लूट की कई वारदातें हो चुकी है।
https://ift.tt/pNBL0sW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply