मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के मतलूपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक घर में आग लग गई। इस घटना में करीब 2 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है। गृह स्वामी ने पड़ोसी पर साजिशन आग लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित मेघनाथ रजक ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि शुक्रवार (26 दिसंबर) की रात परिवार के सभी सदस्य भोजन के बाद सो रहे थे। देर रात करीब 12 बजे उनके उत्तर दिशा में स्थित दूसरे घर से आग की लपटें और शोर सुनाई दिया। जब तक परिवार के सदस्य बाहर निकले, आग फैल चुकी थी। स्थानीय लोगों ने मशक्कत के बाद पाया काबू स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक घर में रखा अनाज, कपड़े और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़ित परिवार ने इस घटना को एक सोची-समझी साजिश बताया है। मेघनाथ रजक की पत्नी मीना देवी के अनुसार, शुक्रवार शाम को बच्चों के खेल-खेल में गांव के ही एक व्यक्ति के परिवार से झगड़ा हुआ था। आरोप है कि उस दौरान उक्त व्यक्ति ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। पीड़ित ने कहा- शॉर्ट सर्किट, चिंगारी से आग लगने की संभावना ही नहीं पीड़ित परिवार का तर्क है कि जिस घर में आग लगी, वहां न तो खाना पकाया जाता है और न ही बिजली का कोई कनेक्शन है, जिससे शॉर्ट सर्किट की संभावना नहीं है। ऐसे में पीड़ित ने आशंका जताई है कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने ही आपसी रंजिश में घर को आग के हवाले किया है। पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई घटना की सूचना मिलने के बाद हत्था थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हत्था थाना प्रभारी रजनीकांत ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस को लिखित शिकायत मिली है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। साथ ही, राजस्व विभाग की ओर से प्रखंड स्तर के कर्मचारी भी क्षति का आकलन करने और जांच पड़ताल के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग प्राकृतिक कारणों से लगी या इसके पीछे वास्तव में कोई आपराधिक साजिश थी। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से उचित मुआवजे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/9KPF6XU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply