मुजफ्फरपुर जिले में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। रविवार की सुबह जिले के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी घटकर करीब 300 से 500 मीटर के बीच दर्ज की गई, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह के समय राष्ट्रीय राजमार्गों और ग्रामीण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। लोग लाइट जलाकर वाहन चलाते दिखे। ठंड और कोहरे के चलते कामकाजी लोगों और किसानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री के बीच रहा। ठंडी पछिया हवा के चलते ठिठुरन बढ़ गई है। आने वाले कुछ दिनों तक मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में कोहरा और ठंड का असर बना रह सकता है। तापमान में फिलहाल बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। शीतलहर का असर लगातार गिरते तापमान और कोहरे की वजह से जिले में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है। सुबह और रात के समय ठंड का असर ज्यादा है। खुले इलाकों और खेतों में कोहरे की मोटी परत देखी गई, जिससे फसलों पर भी असर पड़ सकता है। यातायात पर प्रभाव कोहरे की वजह से सुबह के समय विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। प्रशासन और यातायात विभाग ने वाहन चालकों से धीमी गति, फॉग लाइट और इंडिकेटर का इस्तेमाव करने की अपील की है। स्वास्थ्य को लेकर सलाह डॉक्टरों का कहना है कि इस मौसम में बुजुर्गों, बच्चों और सांस के रोगियों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, सुबह-शाम बेवजह बाहर निकलने से बचें और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें।
https://ift.tt/fQZMzs7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply