मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड में पटवन के दौरान खेत में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता-पुत्र और भांजा शामिल है। घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने सड़क पर तीनों लाश को रखकर जाम लगा दिया। गांव के लोगों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। घटना मलकौली गांव की है। मृतकों की पहचान चंदेश्वर राय, उनके बेटे मिट्ठू कुमार और उसके ममेरे भाई के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, चंदेश्वर राय अपने बेटे मिट्ठू कुमार और अपने भांजे के साथ खेत में फसलों की सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान खेत में गिरे हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में चंदेश्वर राय का भांजा आ गया। भांजा को बचाने के चक्कर में पहले चंदेश्वर राय और फिर मिट्ठू हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे और जाम की सूचना के बाद पहुंची पुलिस हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जर्जर तारों और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण ऐसे हादसे होते रहते हैं। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और मुआवजे की मांग की है।
https://ift.tt/5JIzeLn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply