DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुजफ्फरपुर में केदार गुप्ता के लिए वोट अपील करेंगे मांझी:राजीव प्रताप रूड़ी, रामनाथ ठाकुर भी जनसभा को करेंगे संबोधित; पारू, कांटी के एनडीए प्रत्याशी भी रहेंगे

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता के लिए एनडीए में शामिल HAM के नेता जीतन राम मांझी आज एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा केरमा स्थित अंबेडकर खेल मैदान में आयोजित होगी, जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के अलावा, लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता के अलावा उनके साथ मंच पर पारू विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी मदन चौधरी और कांटी विधानसभा के जदयू प्रत्याशी अजीत कुमार भी शामिल होंगे। जनसभा से पहले केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के विकास को नई दिशा दी है। केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर मिलकर सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है। इस जनसभा के माध्यम से जनता को इन योजनाओं की जानकारी मिलेगी और आगामी कार्ययोजना साझा की जाएगी। राजद के बबलू कुशवाहा और जन सुराज के मोहम्मद अली इरफान से है मुकाबला कुढ़नी में केदार प्रसाद का मुकाबला महागठबंधन के राजद प्रत्याशी बबलू कुशवाहा, जन सुराज के मोहम्मद अली इरफान से है। विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए की ओर से यह अब तक की सबसे बड़ी जनसभा बताई जा रही है, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के पहुंचने की संभावना है। कुढ़नी के केरमा गांव स्थित अंबेडकर खेल मैदान में मंच और पंडाल तैयार कर लिया गया है। स्थानीय प्रशासन और आयोजन समिति ने सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था की है। मंच पर बैठने के लिए नेताओं और पत्रकारों के लिए अलग व्यवस्था की गई है। कौन हैं केदार प्रसाद गुप्ता बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता वैश्य समाज से आते हैं। उनका जन्म मुजफ्फरपुर में ही हुआ है। बिहार के अति पिछड़ा समाज के लोगों में केदार प्रसाद गुप्ता की अच्छी पकड़ मानी जाती है। साल 2012 में तमिलनाडु के विनायका मिशन यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट केदार प्रसाद गुप्ता ने साल 2002 में देवघर के रतभरा हिंदी विद्यापीठ जीरादाई इवनिंग कॉलेज से बीए ऑनर्स की डिग्री ली है। 2020 के चुनाव में 712 वोट से हारे थे केदार प्रसाद गुप्ता 2020 के विधानसभा चुनाव में कुढ़नी विधानसभा सीट से राजद के अनिल सहनी ने चुनाव जीता था। केदार प्रसाद गुप्ता भाजपा के प्रत्याशी थे और वे राजद के अनिल सहनी से मात्र 712 वोट के अंतर से हार गए थे। साल 2022 में एलटीसी घोटाले में 3 साल की सजा के बाद अनिल सहनी की सदस्यता चली गई थी, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया था। 5 दिसंबर 2022 को हुए उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता ने जदयू प्रत्याशी को 3632 वोट से हराया था। 2020 में राजद काे 40.23 और भाजपा काे 39.86 प्रतिशत मिले थे वोट पिछले चुनाव में राजद और भाजपा के वोट का मार्जिन महज .37 प्रतिशत रहा। नजदीकी मुकाबले में पहले पूर्व विधायक भाजपा के केदार प्रसाद जीत गए थे। लेकिन, हंगामे और आपत्ति के बाद कुछ ईवीएम के मतों की दाेबारा गिनती हाेने के बाद रिजल्ट उलट गया। राजद के अनिल सहनी विजयी हुए। भाजपा काे 39.86 और राजद काे 40.23 प्रतिशत वोट मिले थे।


https://ift.tt/d3fZBPR

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *