मुजफ्फरपुर में ऑनलाइन सामान ऑर्डर करने के नाम पर 37,000 रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन चौक स्थित एक दुकान के मालिक मो. आबिद ने मोबाइल पार्ट्स और सामान ऑनलाइन मंगवाया था, लेकिन पार्सल खोलने पर उसमें पानी की बोतलें मिलीं। उन्होंने ब्रह्मपुरा और साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मो. आबिद के अनुसार, उन्होंने अर्शनवाज नाम के एक व्यक्ति से मोबाइल नंबर 976388764 पर संपर्क किया था। बातचीत के बाद, उन्हें 51 प्रकार के सामान के लिए 36,620 रुपए का बिल भेजा गया। पैकिंग शुल्क सहित कुल 37,000 रुपए का भुगतान PhonePe के माध्यम से ठग की ओर से दिए गए नंबर- 6398928578 पर किया गया। आबिद ने यह राशि दो अलग-अलग UTR नंबरों के जरिए ट्रांसफर की थी। ऑर्डर में मिली पानी की बोतल 6 दिसंबर 2025 को ‘अतुल कुरियर्स लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ की ओर से यह पार्सल मो. आबिद की दुकान पर पहुंचाया गया। पार्सल खोलने पर, ऑर्डर किए गए मोबाइल पार्ट्स और अन्य वस्तुओं के बजाय, उन्हें केवल पानी की बोतलें मिलीं, जिससे वे ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ। इस धोखाधड़ी के बाद, मो. आबिद ने पुलिस से ठगी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने आवेदन के साथ धोखाधड़ी से संबंधित बिल, बैंक ट्रांजैक्शन रसीदें और पार्सल की तस्वीरें साक्ष्य के तौर पर संलग्न की हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है।
https://ift.tt/XoT9v1D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply