DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुजफ्फरपुर में ई-सेवा केंद्र का उद्घाटन:पेपरलेस कोर्ट की दिशा में पहल, कैदी को मिलेगी केस की जानकारी

मुजफ्फरपुर जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को ई-सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह ने इस केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिले के कई न्यायाधीश और अन्य न्यायिक पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। यह पहल न्याय प्रणाली को अधिक सुगम और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधान न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह ने बताया कि इस ई-सेवा केंद्र के माध्यम से आम लोगों और अधिवक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। यहां वादी और वकील अपने केस की वर्तमान स्थिति (स्टेटस) जान सकेंगे। इसके अतिरिक्त, लोग अपने केस के फैसले (जजमेंट) की सॉफ्ट कॉपी आसानी से हासिल कर सकते हैं। अधिवक्ताओं को अपने केस से संबंधित दस्तावेजों की मुफ्त स्कैनिंग की सुविधा भी मिलेगी। बंदियों को मिलेंगे ई-पास इस ई कोर्ट केंद्र में सेंट्रल जेल में सजा काट रहे बंदियों के परिजनों को मुलाकात के लिए ई-पास भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उन्हें मिलने में आसानी होगी। यह पहल पेपरलेस कोर्ट की सुविधा की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसका मुख्य उद्देश्य न्याय प्रक्रिया को आधुनिक तकनीक से जोड़कर बेहतर बनाना है। प्रधान न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह ने स्पष्ट किया कि यह सुविधा तत्काल अधिवक्ताओं के लिए शुरू की गई है। आने वाले समय में इसका फायदा आमजनों को भी मिलेगा। लोग आसानी से इसका उपयोग कर अपने केस का स्टेटस देख पाएंगे।


https://ift.tt/md2reqA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *