मुजफ्फरपुर में यातायात व्यवस्था को सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक नई पहल की है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) सुशील कुमार ने शनिवार को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से ऑटो और ई-रिक्शा के ‘रूट व कलर कोडिंग’ ट्रायल रन का शुभारंभ किया। शहरी जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरे शहर को चार जोन में बांटा है। इन जोनों के तहत कुल 20 रूट निर्धारित किए गए हैं। इस नई व्यवस्था के तहत कुल 4800 ई-रिक्शा और ऑटो का पंजीकरण किया गया है। इनमें से 4200 वाहनों को विशिष्ट रंगों के साथ 20 निर्धारित रूटों पर चलने के लिए आवंटित किया गया है। शेष 600 सफेद रंग के वाहनों को ‘फ्री जोन’ के लिए आरक्षित रखा गया है, जिससे वे किसी भी रूट पर अपनी सेवाएं दे सकेंगे। जिलाधिकारी बोले- अगले दो सप्ताह तक जारी रहेगा ट्रायल रन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि यह ट्रायल रन अगले दो सप्ताह तक जारी रहेगा। इसका उद्देश्य चालकों और आम जनता को नई व्यवस्था से परिचित कराना है। उन्होंने चेतावनी दी कि जनवरी 2026 के पहले सप्ताह से नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक कोटा किरण, अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) तुषार कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) कुमार सत्येंद्र, यातायात डीएसपी सहित कई अधिकारी और ऑटो रिक्शा संघ के प्रतिनिधि मौजूद थे। जिलाधिकारी ने इस पहल के लिए प्रशासनिक टीम को बधाई दी और अधिकारियों को लगातार निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
https://ift.tt/BOsu5lZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply