मुजफ्फरपुर में 132/33 केवी ग्रिड उपकेन्द्र भीखनपुरा में शीतकालीन रख-रखाव कार्य के चलते 22 और 23 दिसंबर 2025 को कई 33 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी। इस कारण शहर के कई इलाकों में निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 22 दिसंबर 2025 को 33 केवी कांटी, आईडीपीएल (बेला), नयाटोला और खबरा फीडर से जुड़े क्षेत्रों में क्रमशः सुबह 9 बजे से 11 बजे, 11 बजे से 1 बजे, 1 बजे से 3 बजे और 3 बजे से 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।वहीं 23 दिसंबर 2025 को 33 केवी भीखनपुरा, कुढ़नी और रेलवे फीडर की बिजली आपूर्ति क्रमशः सुबह 9 बजे से 11 बजे, 11 बजे से 1 बजे और 1 बजे से 3 बजे तक बाधित रहेगी। इन इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी प्रभावित इस शटडाउन के कारण बिबिगंज, आनंदपुरी, गोविंदपुरी, गांधी नगर, आईजी कॉलोनी, साकेतपुरी, सुभाष नगर, नंदपुरी, अलकपुरी, यादव नगर, गोबरसही, बजरंगपुरम, प्रभात तारा, पताही हरी, पताही रूप, मंझौली चौक, दुमरी, फर्दोगोला, लक्ष्मी नगर, सहजानंद, चाणक्य विहार सहित आसपास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। काम खत्म होने के बाद सामान्य हो जाएगी आपूर्ति बिजली विभाग के अनुसार यह शटडाउन शीतकालीन रख-रखाव कार्य को सुरक्षित एवं सुचारू रूप से पूरा करने के लिए आवश्यक है। कार्य समाप्त होने के बाद संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां पहले ही कर लें।
https://ift.tt/dx976kQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply