मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड के पास अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मजिस्ट्रेट की निगरानी में बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे हटाए गए। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई में बैरिया बस स्टैंड के आसपास बनी अवैध दुकानों और अन्य अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि तीन दिन पहले ही सिटी एसपी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने बस चालकों और स्थानीय दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की कड़ी हिदायत दी थी। सिटी एसपी बोले- अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा प्रशासन की इस सख्ती का मुख्य उद्देश्य बस स्टैंड के समीप सुगम यातायात सुनिश्चित करना है। इससे यात्रियों और आम लोगों को आवाजाही में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। इस अभियान के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि भविष्य में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे इलाके में शांति व्यवस्था बनी रही। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पश्चिमी एसडीओ श्रेया श्री ने बताया कि 2 दिन पूर्व ही हिदायत दी गई थी, उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। इसलिए आज विधिवत कागजी प्रक्रिया पूरी कर अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
https://ift.tt/MGDPdTL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply