मुजफ्फरपुर पुलिस ने अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर इलाके में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाली एक फर्जी चिट फंड कंपनी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 23 नवंबर को इस कंपनी का खुलासा किया था। मंगलवार को मजिस्ट्रेट की निगरानी में कंपनी के दफ्तर को सील कर दिया गया। इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि नेपाल के पीड़ित युवकों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ितों के अनुसार, उन्हें सोशल साइट्स पर नौकरी के विज्ञापन मिले थे। जब वे कंपनी के कार्यालय पहुंचे, तो उनसे रजिस्ट्रेशन, कागजात और ट्रेनिंग के नाम पर लाखों रुपए ठगे गए। पीड़ित रंजीत कापड़ की लिखित शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। ट्रेनिंग और हॉस्टल के मकान मालिक भी धोखाधड़ी में शामिल पुलिस ने कंपनी के कार्यालय पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने गार्ड, पैकिंग बॉय और अन्य कार्यों के लिए नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवकों को ट्रेनिंग दी थी। पुलिस के अनुसार, ट्रेनिंग और हॉस्टल के मकान मालिक भी इस धोखाधड़ी में कथित तौर पर शामिल थे और पूरे मामले की डीलिंग करते थे। मंगलवार को मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कंपनी के दफ्तर में लगे ताले को तोड़ा गया। अंदर तलाशी ली गई, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। दफ्तर को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया के तहत सील कर दिया गया। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि पुलिस मकान मालिक की तलाश में छापेमारी कर रही है। गिरोह के नेटवर्क बिहार से बाहर कई अन्य राज्यों में भी फैले सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि इस पूरे सिंडिकेट का डेटा खंगाला जा रहा है। जांच में पता चला है कि इस गिरोह के नेटवर्क बिहार से बाहर कई अन्य राज्यों में भी फैले हुए हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस चिट फंड कंपनी के द्वारा आवेदन जो अहियापुर थाना में बिना उसे आवेदन के आवेदक से ढाई लाख रुपए के आसपास की ठगी हुई थी । इसके बाद पीड़ित के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए चारों आरोपियों को नाम नामजद आरोपी बनाया गया था। जेल भेजेगा चारों आरोपी और आवेदन देने वाले पीड़ित सभी नेपाल के रहने वाले है । मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक मकान मालिक के सहयोग से चल रहा था चिट फंड कंपनी ।
https://ift.tt/X4x6wQS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply