मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग (NH-722) पर सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। बालू लोडेड ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान वासदेवा गांव निवासी चंद्रशेखर साह के पुत्र सौरभ कुमार(19) के तौर पर हुई है। घटना करजा थाना क्षेत्र के आरा मील के पास की है। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) भेज दिया। करजा थाना के अपर थानेदार कृष्ण कांत मिश्रा ने फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गांव में पसरा मातम सौरभ की मौत की खबर जैसे ही वासदेवा गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। 19 साल के होनहार बेटे की अचानक मौत से पिता चंद्रशेखर साह और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के मुताबिक सौरभ बाइक से पढ़ने के लिए शहर जा रहा था। रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर अनियंत्रित ट्रकों की रफ्तार पर अंकुश लगाने और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
https://ift.tt/Y70Q3wd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply