मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर में एडवोकेट राजू शुक्ला से मारपीट हुई है। शुक्रवार दोपहर एक युवक अचानक उनके चैंबर में घुस गया और जानलेवा हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना चैंबर संख्या 19A की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्राइम एडवोकेट राजू शुक्ला रोज की तरह अपना काम कर रहे थे। इस बीच 25 साल के युवक वहां पहुंचा। बिना किसी स्पष्ट कारण के बदतमीजी करने लगा। विरोध करने पर अचानक उन पर हमला कर दिया। मारपीट में सिर फट गया। आरोपी को खदेड़कर पकड़ा आसपास मौजूद अधिवक्ताओं ने घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वारदात के बाद मौके से भाग रहे युवक को गुस्साए लोगों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद कोर्ट परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों के हवाले कर दिया। नगर थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल हमलावर की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है। हमले की वजह अब तक साफ नहीं पुलिस के अनुसार, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ने अधिवक्ता पर हमला क्यों किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी न तो अधिवक्ता का मुवक्किल है और न ही पहले से उनके संपर्क में रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक से कभी मुलाकात नहीं हुई है पीड़ित ने बताया चैंबर के बाहर गेट पर बैठकर धूप सेंक रहा था। इस बीच एक लड़का वहां आया और मेरे से बदतमीजी करने लगा। उसने कहा कि तुम मुझे नहीं पहचानते हो। मैंने कहा कि नहीं पहचानता हूं। इस पर वह बोला कि पूरा जिला मुझे जानता है और अचानक मुझ पर हमला कर दिया। न तो वह मेरा मुवक्किल है और न ही उससे मेरी कभी कोई मुलाकात हुई है। आंदोलन की चेतावनी जिला बार एसोसिएशन के महासचिव सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि यह बेहद दुखद और निंदनीय घटना है। अधिवक्ता के चैंबर में घुसकर हमला करना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। अगर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है, तो आगे की रणनीति पर विचार करेंगे। कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल इस घटना के बाद व्यवहार न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ाने और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
https://ift.tt/ozjeGu1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply