मुजफ्फरपुर जिले के सभी 46 थानों और ओपी में अपर थानेदारों की नियुक्ति की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सुशील कुमार ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया है। यह कदम जिले में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण, मामलों के अनुसंधान में तेजी लाने और विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहायता के उद्देश्य से उठाया गया है। बुधवार देर रात जारी आदेश में नियुक्त अपर थानेदारों को पत्र मिलने के 24 घंटे के भीतर अपने-अपने थानों में कागजी प्रक्रिया पूरी कर पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। उन्हें संबंधित वरीय अधिकारियों को भी इसकी सूचना देनी होगी। जारी सूची में अहियापुर थाना के लिए सब इंस्पेक् जितेन्द्र महतो, औराई थाना के लिए सब इंस्पेक्टर सनोवर प्रवीण, ब्रहम्पुरा थाना के लिए सब इंस्पेक्टर चांदनी कुमारी और गायघाट थाना के लिए सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित कई अन्य अधिकारियों के नाम शामिल हैं। किन्हें कौन से थाने में किया नियुक्त बेनीबाद थाना में सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार, जैतपुर थाना में सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार पासवान, सुरेश कुमार सिंह को सिकंदरपुर थाना, सुबोध कुमार को बेला थाना, राजीव राम को अनु. जाति/जनजाति थाना, लखेन्द्र कुमार महतो यातायात थाना, बबिता कुमारी विश्वविद्यालय थाना, मो. असलम जजुआर ओपी, विजय कांत सिंह गरहां ओपी, शिखा रानी एसकेएमसीएच ओपी और राजीव रंजन कुमार को पानापुर ओपी में तैनात किया गया है।
https://ift.tt/wePMX8l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply