लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मंगलवार को बैद्यनाथपुर हाई स्कूल मैदान में आज सुबह 11 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी मौजूद रहेंगे। यह जनसभा एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी राजू कुमार सिंह के समर्थन में आयोजित की जा रही है। जनसभा को लेकर इलाके में व्यापक तैयारी की गई है। मंच और पंडाल पूरी तरह से तैयार है, जबकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने मैदान और उसके आसपास के क्षेत्रों में जवानों की तैनाती की है। सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान की यह सभा केवल साहेबगंज विधानसभा तक सीमित नहीं रहेगी। वे इस मंच से बरुराज और पारू विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को भी साधने की कोशिश करेंगे। पार्टी रणनीतिकारों का मानना है कि चिराग पासवान की लोकप्रियता और युवा वर्ग में उनकी पकड़ एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बना सकती है।एनडीए की इस सभा में स्थानीय भाजपा और जदयू नेताओं की भी उपस्थिति रहेगी। आयोजन समिति ने दावा किया है कि सभा स्थल पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक जुटेंगे। साहेबगंज में राजू सिंह बनाम पृथ्वीनाथ राय के बीच मुकाबला साहेबगंज विधानसभा सीट इस बार भाजपा के राजू कुमार सिंह और राजद के पृथ्वीनाथ राय के बीच सीधी टक्कर का मैदान बन चुकी है। दोनों ही उम्मीदवारों ने क्षेत्र में सघन प्रचार अभियान चला रखा है। राजू सिंह इस बार एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार हैं, जबकि पृथ्वीनाथ राय महागठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में राजू कुमार सिंह ने वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता रामविचार राय को पराजित किया था। उस चुनाव में राजू सिंह को 81,203 वोट मिले थे, जबकि रामविचार राय को करीब 70 हजार वोट प्राप्त हुए थे।हालांकि, 2015 में इसी सीट पर राजद के रामविचार राय ने भाजपा के राजू सिंह को 10 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था। ऐसे में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प बन गया है, क्योंकि दोनों दलों के समर्थकों में जबरदस्त जोश देखा जा रहा है। स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित हो रही है बहस साहेबगंज विधानसभा में इस बार मतदाता विकास, सड़क, शिक्षा, और युवाओं के रोजगार जैसे मुद्दों पर भी नेताओं से सवाल कर रहे हैं।राजू सिंह अपने कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों को जनता के सामने रख रहे हैं, वहीं पृथ्वीनाथ राय स्थानीय बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था और किसानों की स्थिति को लेकर एनडीए पर निशाना साध रहे हैं।
https://ift.tt/semBrwx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply