मुजफ्फरपुर जिले में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है, लेकिन अहियापुर थाना क्षेत्र के न्यू गांधी नगर मोहल्ले में हालात इससे अलग है। यहां मोहल्ले की मुख्य सड़क पर दोनों तरफ से अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे आम लोगों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों का गुस्सा उस फूट पड़ा। संकरी सड़क के कारण बार-बार जाम की स्थिति बनी रहती है। विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर जमा हो गए। अतिक्रमण कर रहे लोगों के खिलाफ जमकर विरोध जताया। लोगों का कहना है कि कागजों में 15 फीट चौड़ी सड़क दोनों तरफ से कब्जे के कारण अब महज 9 फीट रह गई है। हंगामे की सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मौके पर मौजूद 112 टीम के दरोगा संजय कुमार ने अतिक्रमणकारियों तत्काल सड़क से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। 50 हजार आबादी वाले मोहल्ले की एकमात्र मुख्य सड़क स्थानीय लोगों के मुताबिक न्यू गांधी नगर मोहल्ले की आबादी करीब 50 हजार है। मुख्य सड़क संकरी होने से पैदल चलने वालों, बाइक सवारों और चार पहिया वाहनों को एक साथ निकलने में परेशानी होती है। कई बार एंबुलेंस और स्कूल वाहनों को भी जाम में फंसना पड़ता है। स्थानीय चंदन कुमार ने बताया कि न्यू गांधी नगर की आबादी करीब 50 हजार है। मुख्य सड़क पर दोनों तरफ से अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। सोनू दुबे ने कहा कि कागज में सड़क 15 फीट है, लेकिन दोनों तरफ कब्जा होने से सिर्फ 9 फीट बची है। रोजाना जाम लगता है। हादसे का डर बना रहता है। प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल जिला प्रशासन की ओर से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। सड़कें चौड़ी की जा रही है, लेकिन न्यू गांधी नगर की मुख्य सड़क पर अतिक्रमण से स्थानीय लोग नाराज हैं। लोगों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
https://ift.tt/4DuX6Gk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply