उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार को कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का पुतला जलाने के दौरान हिंद मजदूर किसान समिति के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने पुतला छीनने का प्रयास किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई। यह विरोध प्रदर्शन सांसद इमरान मसूद द्वारा कुछ दिन पहले भगत सिंह की तुलना हमास से करने के बाद हो रहा है। उनके इस बयान का देशभर में कड़ा विरोध किया जा रहा है। नगर के महावीर चौक पर हिंद मजदूर किसान समिति के कई कार्यकर्ता एकत्र हुए और इमरान मसूद का पुतला जलाने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच पुतले को लेकर जमकर छीना-झपटी हुई। कार्यकर्ताओं ने इमरान मसूद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्हें चेतावनी दी कि यदि वे माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। समिति के प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि सांसद मसूद ने अपने पद की गरिमा का ध्यान नहीं रखा। उन्होंने कहा कि जनता इस बात से बेहद नाराज है कि मसूद ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे शहीदों की तुलना हमास से की है।
https://ift.tt/SWw3iYT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply