बिहार पर्यटन का नया हॉट स्पॉट बन गया है। बिहार में बढ़ते पर्यटकों को देखते हुए सरकार ने कमर कसनी शुरू कर दी है। सरकार ने अलर्ट जारी किया है। सभी डीएम एसपी को अलर्ट करते हुए विशेष निगरानी बढ़ाने को कहा गया है। बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी ने संयुक्त बैठक की है। सभी डीएम और एसपी को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने हड़काया और विधि व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने आदेश दिया कि 31 दिसंबर व 1 जनवरी के दौरान कानून-व्यवस्था पूरी तरह से सख्ती के साथ लागू रहनी चाहिए। किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जाएंगी। सभी जिलाधिकारियों और एसपी को कहा है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों, सार्वजनिक स्थलों, बाजारों व प्रमुख चौराहों पर विशेष निगरानी रखी जाए। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या विवाद की स्थिति में फास्ट रिस्पांस करें। प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। सीसीटीवी कैमरे लगाए और मेंटेन करें मुख्य सचिव ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली रखने के लिए लिए सभी चिह्नित व संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए। पहले से लगे कैमरे काम कर रहें है या नहीं यह भी जांच करें। इसके साथ ही, शीतलहर व बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों के लिए अलाव की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने हेल्थ सेवाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि सभी अस्पतालों का निरीक्षण करें, ताकि वहां मरीजों के लिए कंबलों की कोई कमी न हो। चिकित्सा कर्मी समय पर उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त, पार्कों, पिकनिक स्पॉट्स व उनके आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करें। डीजीपी ने दिया आदेश पुलिस महानिदेशक(डीजपी) विनय कुमार ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों व एसपी को साल के अंतिम दिन और नव वर्ष के मौके पर युवाओं में शराब व नशीले पदार्थों की मांग रहती है, जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस को पूरी सतर्कता के साथ काम करें। उन्होंने कहा है कि जहां भी शराब या ड्रग्स से संबंधित सूचना मिले, वहां लगातार रूप से छापेमारी करें। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। धार्मिक स्थलों पर एडिशनल फोर्सेज की तैनाती
डीजीपी ने सभी धार्मिक और घूमने वाले स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनात करने को कहा है। तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाए। सीनियर ऑफिसर इसकी निगरानी करें। अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को सही ढंग से ब्रीफिंग और डी-ब्रीफिंग करें, ताकि सभी अपने कर्तव्यों को भली-भांति समझ सकें। गलियों पर फोकस डीजीपी ने गलियों, चौक-चौराहों व अन्य संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विशेष जोर दिया है।उन्होंने कहा कि ऐसे अवसरों पर बाइकर्स गैंग अधिक सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए इन पर कड़ी नजर रखी जाए और आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई की जाए। इसके अलावा ब्लॉक, ज़िला, विद्यालयों व अन्य संस्थानों में नशा मुक्ति अभियान चलाने के निर्देश दिए गए, ताकि आम जनता को जागरूक किया जा सके और वे पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। सीमावर्ती इलाकों में ड्रग्स और अवैध हथियारों के लेन-देन को रोकने के लिए सघन फिरिस्किंग व चेकिंग अभियान चलाने और संदिग्ध व्यक्तियों से तत्काल पूछताछ करने के निर्देश भी दिए गए। मंगलवार को बैठक की
राज्य में नए साल के मौके पर विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में राज्य के सभी डीएम और पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहें। इस हाई लेवल बैठक में विकास आयुक्त मिहिर कुमार सिंह, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दराद सहित विभाग के अन्य सीनियर अधिकारी मैजूद थे। वहीं, इस बैठक के बाद आज जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से पदाधिकारियों को नए साल पर विशेष सतर्कता बरतने का निदेश दिया गया। 104 स्थानों पर पदाधिकारी रहेंगे तैनात जिला स्तर से वरीय दंडाधिकारियों के नेतृत्व में मुख्य 104 स्थानों पर 125 से अधिक दंडाधिकरियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है, एसडीओ व एसडीपीओ को क्षेत्रीय आवश्यकतानुसार अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया है जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. और वरीय पुलिस अधीक्षक, कार्तिकेय के. शर्मा ने पदाधिकारियों को नए साल, 2026 के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने का निदेश दिया है। अधिकारियों को अफवाहों का त्वरित खंडन करने, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखने, स्पेशल मोबाइल टीम के माध्यम से सघन पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने और बाइकर्स गैंग पर नियंत्रण के लिए थानाध्यक्षों व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को सतत भ्रमणशील रहकर प्रभावी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। अधिकारीद्वय ने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुगम यातायात प्रबंधन और सुदृढ़ विधि व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर व प्रतिबद्ध रहें। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 24 दंडाधिकारियों को रिजर्व रखा गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यकतानुसार अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत अतिरिक्त संख्या में मजिस्ट्रेट एवं फोर्स को प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए सावधानी के तौर पर सिविल सर्जन की ओर से जिला नियंत्रण कक्ष में 02 एम्बुलेंस व भीड़-भाड़ वाले प्रमुख स्थानों और इको पार्क, संजय गांधी जैविक उद्यान गेट नं.-01 व 02, कुम्हरार खुदाई स्थल के पास, हनुमान मंदिर (पटना जंक्शन के पास), इस्कॉन मंदिर, बुद्धमार्ग और रोटरी गोलम्बर नियंत्रण कक्ष (दीघा) पर 01-01 एम्बुलेंस आवश्यक औषधियों व चिकित्सक दल सहित प्रतिनियुक्त किया गया है। इको पार्क, सचिवालय, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर, कुम्हरार पार्क, संजय गांधी जैविक उद्यान, गांधी मैदान स्थित चिल्ड्रन पार्क, इस्कॉन मंदिर, बुद्ध मार्ग, पटना सहित प्रमुख स्थलों पर 01-01 क्यूआरटी तैनात किया गया है।
https://ift.tt/JZWfvUL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply