DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुख्य सचिव ने नए साल को लेकर किया अलर्ट:DM-SP को दिए आदेश, कहा- ​​​​​​​CCTV कैमरे लगाए-मेंटेन करें

बिहार पर्यटन का नया हॉट स्पॉट बन गया है। बिहार में बढ़ते पर्यटकों को देखते हुए सरकार ने कमर कसनी शुरू कर दी है। सरकार ने अलर्ट जारी किया है। सभी डीएम एसपी को अलर्ट करते हुए विशेष निगरानी बढ़ाने को कहा गया है। बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी ने संयुक्त बैठक की है। सभी डीएम और एसपी को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने हड़काया और विधि व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने आदेश दिया कि 31 दिसंबर व 1 जनवरी के दौरान कानून-व्यवस्था पूरी तरह से सख्ती के साथ लागू रहनी चाहिए। किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जाएंगी। सभी जिलाधिकारियों और एसपी को कहा है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों, सार्वजनिक स्थलों, बाजारों व प्रमुख चौराहों पर विशेष निगरानी रखी जाए। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या विवाद की स्थिति में फास्ट रिस्पांस करें। प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। सीसीटीवी कैमरे लगाए और मेंटेन करें मुख्य सचिव ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली रखने के लिए लिए सभी चिह्नित व संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए। पहले से लगे कैमरे काम कर रहें है या नहीं यह भी जांच करें। इसके साथ ही, शीतलहर व बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों के लिए अलाव की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने हेल्थ सेवाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि सभी अस्पतालों का निरीक्षण करें, ताकि वहां मरीजों के लिए कंबलों की कोई कमी न हो। चिकित्सा कर्मी समय पर उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त, पार्कों, पिकनिक स्पॉट्स व उनके आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करें। डीजीपी ने दिया आदेश पुलिस महानिदेशक(डीजपी) विनय कुमार ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों व एसपी को साल के अंतिम दिन और नव वर्ष के मौके पर युवाओं में शराब व नशीले पदार्थों की मांग रहती है, जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस को पूरी सतर्कता के साथ काम करें। उन्होंने कहा है कि जहां भी शराब या ड्रग्स से संबंधित सूचना मिले, वहां लगातार रूप से छापेमारी करें। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। धार्मिक स्थलों पर एडिशनल फोर्सेज की तैनाती
डीजीपी ने सभी धार्मिक और घूमने वाले स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनात करने को कहा है। तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाए। सीनियर ऑफिसर इसकी निगरानी करें। अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को सही ढंग से ब्रीफिंग और डी-ब्रीफिंग करें, ताकि सभी अपने कर्तव्यों को भली-भांति समझ सकें। गलियों पर फोकस डीजीपी ने गलियों, चौक-चौराहों व अन्य संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विशेष जोर दिया है।उन्होंने कहा कि ऐसे अवसरों पर बाइकर्स गैंग अधिक सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए इन पर कड़ी नजर रखी जाए और आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई की जाए। इसके अलावा ब्लॉक, ज़िला, विद्यालयों व अन्य संस्थानों में नशा मुक्ति अभियान चलाने के निर्देश दिए गए, ताकि आम जनता को जागरूक किया जा सके और वे पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। सीमावर्ती इलाकों में ड्रग्स और अवैध हथियारों के लेन-देन को रोकने के लिए सघन फिरिस्किंग व चेकिंग अभियान चलाने और संदिग्ध व्यक्तियों से तत्काल पूछताछ करने के निर्देश भी दिए गए। मंगलवार को बैठक की
राज्य में नए साल के मौके पर विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में राज्य के सभी डीएम और पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहें। इस हाई लेवल बैठक में विकास आयुक्त मिहिर कुमार सिंह, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दराद सहित विभाग के अन्य सीनियर अधिकारी मैजूद थे।


https://ift.tt/JZWfvUL

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *