मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के राजीवनगर, मंदिरी, पटेल गोलंबर और सर्पेंटाइन नाला पर सड़क बनाने का काम जल्द पूरा करने को कहा। वे मंगलवार को पटना शहर की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे। अफसरों को कई निर्देश दिए। बोले-नाला के दुरुस्त होने और सड़कों के बनने से लोगों को बड़ी सुविधा होगी। उन्होंने कहा-शहर को व्यवस्थित रखने और लोगों के आवागमन में सहूलियत के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं। इन सड़कों के बनने से लोगों को वैकल्पिक रास्ता मिलेगा। यातायात व्यवस्था और सुदृढ़ एवं सुगम होगी। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले पटेल गोलंबर से ईको पार्क के पश्चिमी छोर तक और ईको पार्क के पूर्वी छोर से अटल पथ तक सर्पेंटाइन नाला और इसके ऊपर बन रहे फोरलेन सड़क का काम देखा। फिर वे राजीवनगर पहुंचे। यहां बन रहे अंडरग्राउंड नाला का जायजा लिया। इसके ऊपर दो लेन की सड़क बननी है। मुख्यमंत्री ने कहा-यह काम पूरा होने से लोगों को यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी। शहर साफ-सुथरा और व्यवस्थित दिखेगा। इसके बाद उन्होंने मंदिरी नाला का काम देखा। इसके ऊपर फोरलेन सड़क भी बन रही है। मुख्यमंत्री ने इसे जेपी गंगा पथ से जोड़ने वाले कनेक्टिव रोड का भी निरीक्षण किया। अफसरों ने उनको बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस दौरान मंत्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, डॉ. चंद्रशेखर सिंह, ओएसडी गोपाल सिंह, नगर विकास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुदुकलकट्टी, प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेष परासर, पथ निर्माण विकास निगम के एमडी शीर्षत कपिल अशोक, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, नगर आयुक्त यशपाल मीणा, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा आदि भी मौजूद थे।
https://ift.tt/9xb36SF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply