बिहार सरकार की “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” अब राज्य की हजारों बेटियों के लिए नई उम्मीद बनकर उभर रही है। इसी योजना के तहत उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज प्रा. लि. (UISPL) ने बिहार की 86 प्रतिभाशाली युवतियों को देश की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स में इंटर्नशिप का अवसर उपलब्ध कराया है। यह चयन न केवल इन बेटियों के करियर को नई दिशा देगा, बल्कि बिहार की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा भी बनेगा। राज्य के अलग–अलग जिलों से आईं बेटियां इन 86 लड़कियों का बैकग्राउंड काफी साधारण है। किसी के पिता किसान हैं, तो कोई आर्थिक तंगी के बीच पढ़ाई कर अपने सपनों को बनाए रखने का संघर्ष कर रही है। लेकिन इन सभी में एक समानता है, आत्मनिर्भर बनने की इच्छा और कुछ कर दिखाने का जुनून है। अब ये सभी लड़कियां तमिलनाडु के होसूर स्थित टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स में मोबाइल असेंबलिंग, क्वालिटी चेक, मशीन ऑपरेशन और हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम जैसे मॉडर्न कार्यों का प्रशिक्षण लेंगी। सरकार और कंपनी दोनों दे रहे हैं आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के अंतर्गत बिहार सरकार की ओर से युवतियों को स्टाइपेंड दिया जाएगा। इंटर पास अभ्यर्थी : 9,000 रुपए मासिक ग्रेजुएट या इंटर से अधिक योग्य : 11,000 रुपए मासिक इसके साथ ही टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से 13,480 रुपए मासिक स्टाइपेंड और 100% उपस्थिति पर 1,000 रुपए का बोनस भी मिलेगा। सबसे राहत की बात यह है कि इनका रहना (लॉजिंग), खाना (फूडिंग), आवाजाही (ट्रेवलिंग) सभी सुविधाएं पूरी तरह निशुल्क होगी। IASPL बोली—योजना ने युवाओं में जागरूकता बढ़ाई बिहार कौशल विकास मिशन के तहत काम कर रही उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज प्रा. लि. ने बताया कि “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” अब युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो रही है। कंपनी के अनुसार जैसे-जैसे इस योजना की जागरूकता बढ़ रही है, वैसे-वैसे आवेदनकर्ताओं की संख्या भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही है। आने वाले दिनों में Flipkart सहित कई बड़ी कंपनियां भी योजना से जुड़ेंगी, जिससे बिहार के युवाओं के लिए रोजगार के और अधिक अवसर खुलेंगे।
https://ift.tt/QnqlA2I
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply