महराजगंज। रविवार को जिलेभर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार का लाभ उठाया। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जनपद महराजगंज में कुल 41 चिकित्सा इकाइयों पर यह मेला आयोजित हुआ, जिसमें 2157 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। इनमें 792 पुरुष, 1011 महिलाएं और 354 बच्चे शामिल रहे। मेले में आए मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, टीबी, खांसी-बुखार, त्वचा रोग, गैस, दांत और आंखों की जांच की गई। जरूरतमंद मरीजों को मौके पर दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को उच्च चिकित्सा इकाइयों के लिए रेफर किया गया। साथ ही, आयुष्मान भारत योजना के तहत 18 गोल्डन कार्ड भी बनाए गए, जिससे पात्र लाभार्थी निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। इस स्वास्थ्य मेले में आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और चिकित्सा कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। डिप्टी सीएमओ व मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के नोडल अधिकारी डॉ. केपी सिंह ने बताया कि यह मेला ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने का एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने आगे कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और समय पर जांच एवं उपचार उपलब्ध कराना है। डॉ. सिंह ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को आगामी मेलों में और अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।
https://ift.tt/KaFjH4t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply