सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत फुलवरिया गांव में बीते बुधवार को पंचायत गोपी पतियाव के मुखिया राधा कुमार साह की गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों अभियुक्तों को सीवान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मुखिया अपने गांव लौट रहे थे तभी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने उन पर तीन गोलियां दाग दी थीं। परिजनों के फर्द बयान पर थाना कांड दर्ज कर पुलिस ने तत्काल अनुसंधान शुरू किया। क्राइम की तकनीकी जांच, गुप्त सूचना और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर सीवान पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर घटना में शामिल तीनों आरोपियों – विशाल कुमार यादव, सचिन कुमार राम और अंकित कुमार – को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक देसी पिस्टल, बुलेट मोटरसाइकिल और आठ मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। कई धाराओं के तहत पहले से मामले दर्ज मुख्य आरोपी विशाल यादव के खिलाफ बिहार और उत्तर प्रदेश में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट तथा कई अन्य धाराएं शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, विशाल को यह गलतफहमी थी कि उसकी हाल की गिरफ्तारी मुखिया की सूचना पर हुई थी। इसी रंजिश में उसने हत्या की साजिश रची। हाल में कुछ लोगों द्वारा यह भी बताया गया था कि मुखिया ने ‘विशाल को गिरफ्तार कराने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने की बात कही है, जिससे उसकी नाराजगी और बढ़ गई। SDPO गौरी कुमारी के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए SDPO गौरी कुमारी के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की। टीम ने कम समय में न केवल कांड का वैज्ञानिक तरीके से उद्भेदन किया बल्कि सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने कहा कि सीवान पुलिस सतर्कता के साथ अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है और जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है। मुखिया राधा कुमार साह की नृशंस हत्या से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों ने राहत की साँस ली है। पुलिस अब इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित साजिशकर्ताओं की भी जांच कर रही है।
https://ift.tt/ZtA9xrg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply