DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुखिया दंपती की हत्या मामले में वांटेड की थी तलाश:बाजार से लौटते वक्त गोली मारकर की थी हत्या, 2012 से थी नालंदा पुलिस को तलाश

13 साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी राजीव कुमार उर्फ राजीव महतो को आखिरकार एसटीएफ और नालंदा पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया। राजीव साल 2012 में मुखिया दंपती की हत्या के बाद से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और रहुई थाना की पुलिस ने पितौंजिया गांव के समीप स्थित सिमरन भट्ठा पर संयुक्त छापेमारी की। पुलिस को जानकारी मिली थी कि राजीव अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 बदमाशों को हथियारों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में अस्थावां थाना क्षेत्र के नोआवां गांव के रहने वाले राजीव कुमार उर्फ राजीव महतो, नीतीश कुमार उर्फ कारू उर्फ सिरा, रहुई थाना क्षेत्र के पुनहा गांव निवासी राजेश कुमार उर्फ कारू, पितौंजिया गांव के सोनू कुमार एवं बिंद थाना क्षेत्र के बकरा गांव निवासी पंकज कुमार उर्फ मंगल शामिल है। हथियारों का जखीरा बरामद पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल, एक कट्टा, चार कारतूस, एक मैगजीन और चार मोबाइल बरामद किए हैं। ये सभी किसी बड़ी वारदात की तैयारी में जुटे थे। 2002 से चला आ रहा है आपराधिक इतिहास मुख्य आरोपी राजीव कुमार महतो का आपराधिक रिकॉर्ड अत्यंत गंभीर है। उसके खिलाफ अस्थावां थाना में वर्ष 2002 से लेकर 2012 तक कुल 9 गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें डकैती, हत्या, लूट, धमकी और आर्म्स एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। इनमें धारा 302 (हत्या) और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत संगीन अपराध दर्ज हैं। 2012 में राजीव कुमार महतो और उसके एक सहयोगी ने अस्थावां प्रखंड के नोआवां पंचायत की मुखिया नीतू देवी एवं उनके पति मूनर महतो की बाजार से घर लौटते समय कोइरी बीघा के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। आपसी वर्चस्व की लड़ाई में इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इस घटना के बाद से राजीव और उसके सहयोगी फरार चल रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजीव अपने परिवार के संपर्क में था और कभी-कभार रात के अंधेरे में गांव जाया करता था। अधिकांश समय वह अपने परिवार के यहां ही शरण में रहता था। एसटीएफ की मुस्तैदी से मिली सफलता एसटीएफ को खुफिया सूचना मिली कि राजीव अपने कुछ सहयोगियों के साथ ईंट भट्ठा पर किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। इसके बाद एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से तत्काल कार्रवाई की और फरार चल रहे हत्या के आरोपी समेत पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। रहुई थाना अध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि अन्य गिरफ्तार आरोपियों का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि ये लोग किस बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।


https://ift.tt/31ZuQWV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *