मुकेश अंबानी ने खोला खजाना, इन मंदिरों में दान की अथाह दौलत

मुकेश अंबानी ने खोला खजाना, इन मंदिरों में दान की अथाह दौलत

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए और इन पवित्र मंदिरों को 10 करोड़ रुपये का दान दिया. बद्रीनाथ पहुंचने पर उनका स्वागत बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के चेयरमैन हेमंत द्विवेदी ने किया और उन्हें पारंपरिक उत्तराखंड की टोपी भेंट की.

बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन के बाद मुकेश अंबानी ने हेमंत द्विवेदी से कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में इस बार चारधाम यात्रा बहुत अच्छे ढंग से संचालित की जा रही है. उन्होंने बताया कि धामी सरकार ने तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा मार्ग पर कई जगह बेहतरीन सुविधाएं बनाई हैं. ऐसी सुरक्षित और सुव्यवस्थित व्यवस्था अन्य धार्मिक स्थलों पर बहुत कम देखने को मिलती है.

उत्तराखंड में बढ़ेगी यात्रियों की संख्या

अंबानी ने कहा कि वे पिछले करीब 20 सालों से उत्तराखंड आ रहे हैं, लेकिन हाल के वर्षों में इतनी शानदार व्यवस्थाएं उन्होंने पहले कभी नहीं देखीं. उन्होंने मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 10 वर्षों में उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगी. हाल में राज्य में हुई क्लाउडबर्स्ट की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने मृतकों और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि वह और रिलायंस फाउंडेशन उत्तराखंड की हर मुश्किल घड़ी में साथ रहेंगे.

उत्तराखंड सरकार को आश्वासन

मुकेश अंबानी ने उत्तराखंड सरकार को आश्वासन दिया कि मंदिरों और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वे पूरा सहयोग देंगे. अंबानी परिवार कई वर्षों से बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिरों में योगदान देता आ रहा है. बद्रीनाथ, वैष्णव संप्रदाय के भक्तों के लिए एक पवित्र स्थान है. यह भगवान विष्णु के 108 दिव्य देशमों में से एक है. बद्रीनाथ नगर में पंच बद्री मंदिरों का समूह भी शामिल है, जिनमें योग ध्यान बद्री, भविष्य बद्री, आदि बद्री, वृद्ध बद्री और बद्रीनाथ मंदिर (बद्री विशाल) आते हैं. हिंदू परंपरा के अनुसार, आदि शंकराचार्य ने बद्रीनाथ मंदिर (बद्री विशाल) की पुनर्स्थापना की थी, ताकि हिंदू धर्म की खोई हुई प्रतिष्ठा को पुनर्जीवित किया जा सके और देश को एकजुट किया जा सके.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jBQGtws