DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुंबई-जयपुर फ्लाइट के लैंडिंग गियर में खराबी,फुल इमरजेंसी लैंडिंग:हाइड्रोलिक सिस्टम में लीकेज होने लगा, 189 यात्री सवार थे

जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को मुंबई से जयपुर आ रही स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट SG – 649 की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। फ्लाइट के लैंडिंग गियर के हाइड्रोलिक सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई थी। पायलट ने समय रहते समस्या को पहचाना और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इसकी सूचना देकर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। इसके बाद प्लेन की फुल इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 189 पैसेंजर्स सवार थे। विमान ने दोपहर 3:08 बजे मुंबई से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। शाम करीब 4:35 बजे जयपुर एयर स्पेस में आने के बाद फ्लाइट के पायलट ने ATC से संपर्क कर फुल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। इसके बाद ATC ने पायलट को फुल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी। शाम 4:48 बजे फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुई। फायर ब्रिगेड, एयरपोर्ट सिक्योरिटी और मेडिकल टीम अलर्ट पर रही
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान रनवे पर फायर ब्रिगेड, एयरपोर्ट सिक्योरिटी और मेडिकल टीम को अलर्ट पर रखा गया। विमान के लैंड होते समय सभी इमरजेंसी प्रोटोकॉल फॉलो किए गए। हालांकि फ्लाइट में तकनीकी खराबी की जानकारी मिलते ही कुछ देर के लिए पैसेंजर्स घबरा गए थे, लेकिन सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी ने राहत की सांस ली। हाइड्रोलिक सिस्टम में लीकेज हुआ
जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार फ्लाइट के हाइड्रोलिक सिस्टम में लीकेज हो गया था। इसकी वजह से एयरक्राफ्ट की लैंडिंग के दौरान व्हील खुलने में समस्या आ सकती थी। पायलट की सूझबूझ से फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हो सकी। इसकी जानकारी DGCA को भी जानकारी दे दी गई है। फिलहाल एयरक्राफ्ट जयपुर एयरपोर्ट पर पार्क है। जहां स्पाइसजेट एयरलाइंस के इंजीनियर के साथ ही जयपुर एयरपोर्ट का स्टाफ भी फ्लाइट की तकनीकी खराबी को दुरुस्त में जुटा हुआ है।


https://ift.tt/qY0wMbi

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *