मुंगेर में फोरलेन निर्माण कार्य के लिए 59 साल पुराने दुर्गा मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया। यह मंदिर नया रामनगर थाना के पास स्थित था। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की निर्माण एजेंसी ने शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर मंदिर को हटाया। यह कार्रवाई मुंगेर-मिर्जा चौकी के बीच बन रहे फोरलेन के रास्ते में आ रहे अवरोधों को हटाने के क्रम में की गई। मंदिर के साथ-साथ थाना भवन भी इस निर्माण कार्य में बाधा डाल रहा था। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद राज्य में अतिक्रमण हटाने का अभियान तेज हुआ है। मंदिर का निर्माण 1966 में हुआ था स्थानीय लोगों के अनुसार, इस स्थान पर वर्ष 1964 से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा था और मंदिर का निर्माण 1966 में हुआ था। हालांकि, मंदिर तोड़ने से पहले ही इसके पास एक नया दुर्गा मंदिर बना दिया गया है। फोटो और वीडियो कैद करते देखे गए स्थानीय लोग पुराने मंदिर को ध्वस्त किए जाने के दौरान स्थानीय लोग अपने मोबाइल फोन में इसके फोटो और वीडियो कैद करते देखे गए। मंदिर समिति के सदस्यों ने तोड़ने से पहले ही मंदिर का सारा सामान हटा लिया था। निर्माण एजेंसी ने भी एक दिन पहले मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। पिछले 59 सालों से नवरात्र के दौरान यहां दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर मेला लगाया जाता था। अब साल 2026 से श्रद्धालु नए मंदिर में दुर्गा प्रतिमा के दर्शन कर सकेंगे और यहीं पर मेले का आयोजन भी किया जाएगा।
https://ift.tt/HA1zFi8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply