मुंगेर पुलिस ने महिलाओं और स्कूली छात्राओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए ‘अभया ब्रिगेड’ अभियान शुरू किया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शुरू की गई इस पहल का नेतृत्व मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद कर रहे हैं। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को मनचले और असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान के तहत जिले के सभी 26 थानों में एक-एक टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में एक महिला अधिकारी, दो महिला सिपाही और एक पुरुष सिपाही शामिल हैं। एसपी के आदेश के बाद सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर लगातार गश्त कर रहे हैं। महिला कॉलेजों, स्कूलों और कोचिंग संस्थानों जैसे स्थानों पर विशेष ध्यान पुलिस खासकर महिला कॉलेजों, स्कूलों और कोचिंग संस्थानों जैसे स्थानों पर विशेष ध्यान दे रही है। इन जगहों के साथ-साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी वर्दीधारी और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी लगातार भ्रमण कर रहे हैं ताकि छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अभया ब्रिगेड का मुख्य उद्देश्य सभी थाना क्षेत्रों में स्कूलों, कॉलेजों और निजी कोचिंग संस्थानों की सूची तैयार करना है। पुलिस अधिकारी इन संस्थानों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से मिलकर अपने संपर्क नंबर साझा करेंगे और उनके नंबर भी लेंगे। साथ ही, वे छात्राओं से सीधे संपर्क स्थापित कर उन्हें अपना नंबर देंगे और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार उनके संपर्क में रहेंगे। स्कूल कॉलेज कोचिंग जाने वाली बच्चियों निर्भीक होकर अपना पढ़ाई करें उद्देश्य सुबह जब स्कूल खुलता है और जब स्कूल कॉलेज या कोचिंग बंद होने के बाद वहां से बच्चियों पढ़कर बाहर आती है तभी पुलिस उससे पहले ही उसके आसपास लगातार पैदल गस्ती करेंगे। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य है की पढ़ाई करने वाले छात्रों या बच्चों के साथ अगर किसी प्रकार की परेशानी होती है या उसके साथ छेड़छाड़ होती है तो इसके लिए ही यह अभियान ब्रिगेड टीम जो बनाया गया उसके द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएगी जिससे कि स्कूल कॉलेज कोचिंग जाने वाली बच्चियों निर्भीक होकर अपना पढ़ाई कर सके। पूरे जिले के लिए नोडल पदाधिकारी भी बनाया गया इसके लिए मुंगेर के महिला थाना अध्यक्ष को पूरे जिले के लिए नोडल पदाधिकारी भी बनाया गया है। इतना ही नहीं जिले के डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर के साथ-साथ थाना अध्यक्ष भी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल कॉलेज के अलावा निजी कोचिंग में जाकर भरमन करेंगे। पुलिस के इस अभियान से स्कूल कॉलेज जाने वाली छात्र-छात्राओं के अलावे उनके अभिभावकों में पुलिस के इस कार्य से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
https://ift.tt/zoqhHrX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply