DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुंगेर जिला स्थापना दिवस समारोह प्रभात फेरी से शुरू:डीएम-एसपी हुए शामिल, राजेंद्र चौक पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मुंगेर में दो दिनों तक चलने वाले मुंगेर जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार सुबह प्रभात फेरी के साथ की गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभात फेरी को समाहरणालय के निकट से डीएम निखिल धनराज निप्पणीकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम-एसपी स्वयं फेरी में चले, प्रतिमा पर माल्यार्पण प्रभात फेरी समाहरणालय से निकलकर एक नंबर ट्रैफिक स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल चौक तक पहुंची।डीएम निखिल धनराज और एसपी भी बच्चों के साथ पूरे रास्ते पैदल चले। इसके बाद अधिकारी बेकापुर स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद चौक पहुंचे, जहां दोनों ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया। इसके साथ ही केक काटकर स्थापना दिवस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में केक काटकर की गई औपचारिक शुरुआत समाहरणालय सभागार में डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने स्थापना दिवस पर केक काटा।बताया गया कि मुंगेर स्थापना दिवस 3 दिसंबर को मनाया जाता है।इस बार पोलो मैदान में कोई विशेष बड़ा आयोजन नहीं हो रहा है, बल्कि जिला स्थापना दिवस का पूरा कार्यक्रम दो दिनों तक किला परिषद स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित किया जा रहा है। गीत-संगीत, नृत्य और विज्ञान शो होगा आकर्षण स्थापना दिवस पर केक कटिंग के साथ गीत-संगीत और नृत्य के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।सुबह प्रभात फेरी के बाद शाम 5:30 बजे उद्घाटन और दीप प्रज्वलन समारोह होगा। इस बार अंग महोत्सव में सबसे बड़ा आकर्षण होगा साइंस स्टेज शो, जिसे IIT BHU के रिसर्चर मनोहर कुमार प्रस्तुत करेंगे। पानी में आग जलाना और गैस से बादल बनाना दिखाएंगे वैज्ञानिक प्रयोग 4 दिसंबर को होने वाले विज्ञान शो में मनोहर कुमार दर्शकों को विज्ञान का रोचक व मनोरंजक रूप दिखाएंगे।इस दौरान पानी में आग जलाना, विभिन्न गैसों से बादल बनाना, रंग बदलने वाले रासायनिक प्रयोग, संगीत की धुन पर नाचते वैज्ञानिक प्रयोग और हीलियम व सल्फर हेक्सा फ्लोराइड गैस से आवाज बदलने जैसे आकर्षक प्रयोग प्रदर्शित किए जाएंगे। जिला प्रशासन का कहना है कि अंग महोत्सव के दौरान विज्ञान प्रेमियों को यह शो एक अनूठा अनुभव देगा। भागलपुर से अलग होकर बना था मुंगेर जिला इतिहासकारों के अनुसार मुंगेर जिला, भागलपुर से अलग होकर अस्तित्व में आया। 1960 में बिहार सरकार द्वारा प्रकाशित मुंगेर गजेटियर में इसकी स्थापना की सटीक तारीख का उल्लेख नहीं है।इसी कारण वर्ष 2012 में प्रशासन और शहर के गणमान्य लोगों की सहमति से स्थापना दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई, जो आज भी जारी है।


https://ift.tt/FgNRBbP

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *