DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुंगेर को 56 रन से हराकर मगध फाइनल में पहुंचा:विजेता टीम ने की पहली बल्लेबाजी, चार विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए

आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम राज्यस्तरीय विद्यालय अंतर प्रमंडल क्रिकेट बालक अंडर-17 प्रतियोगिता 2025-26 के दूसरे सेमीफाइनल में मगध प्रमंडल ने मुंगेर प्रमंडल को 56 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मुकाबले का उद्घाटन सोमवार को पूर्व क्रिकेटर डॉ. दीपक सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर मगध प्रमंडल के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, जो टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। मगध ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। टीम की ओर से पवन ने शानदार नाबाद 79 रन की पारी खेली। हिमांशु ने 32, अंकुर ने 25 और सिमंत ने 18 रनों का योगदान दिया।
मुंगेर 128 रन पर सिमट गई मुंगेर प्रमंडल की ओर से गेंदबाजी में सूरज, सत्यम, सौरभ और हर्ष ने एक-एक विकेट चटकाए। 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम शुरुआत से दबाव में दिखी और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। पूरी टीम 128 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी में मो. फरदिन ने 33, उत्कर्ष ने 32 तथा प्रतीक ने 21 रनों की पारी खेली, जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके। मगध प्रमंडल की शानदार गेंदबाजी ने मुंगेर की जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया। टीम की ओर से अमित ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके, जबकि नंदन ने 2 और राजकमल-निशांत ने एक-एक विकेट हासिल किए। फाइनल मुकाबला मगध प्रमंडल बनाम दरभंगा प्रमंडल के बीच मैच के संचालन में ऑन-फील्ड अंपायर वेद प्रकाश और तैयब हुसैन, थर्ड अंपायर सन्नी कुमार वर्मा, फोर्थ अंपायर रवि कुमार, मैच रेफरी राजीव कमल मिश्रा और मैच ऑब्जर्वर सुनीत कुमार सिंह और संजय मुरार शामिल रहे। स्कोरिंग की जिम्मेदारी कुंदन कुमार ने निभाई, जबकि टीम लियाजिंग ऑफिसर कुमार विजय और वीडियो एनालिसिस प्रभारी राजीव कुमार सिंह रहे। फाइनल मुकाबला मंगलवार सुबह 10 बजे से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान, आरा में मगध प्रमंडल बनाम दरभंगा प्रमंडल के बीच खेला जाएगा। इस मौके पर भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव विनीत राय, पूर्व अध्यक्ष मनोज पांडेय, राहुल सिंह, शिव नारायण पाल, कृष्ण कुमार, संजीव कुमार और नीरज कुमार सिंह समेत कई क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।


https://ift.tt/wTLHCsY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *