मुंगेर के मुफस्सिल थाना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार देर शाम बड़ा खुलासा हुआ है। गंगा पार दियारा इलाके के बिंद टोली भेलवा दियारा में चल रही अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में तैयार और अधनिर्मित हथियार, कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण जब्त किए हैं। मौके से एक कारीगर को गिरफ्तार भी किया गया है। गुरुवार को सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दियारा इलाके में लंबे समय से अवैध हथियार बनाने का कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना और एसटीएफ की टीम नाव से गंगा पार पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की। छापेमारी में तीन पिस्टल, अर्धनिर्मित हथियार और उपकरण जब्त एसडीपीओ के मुताबिक मिनी फैक्ट्री से पुलिस ने तीन देसी पिस्टल, दो अर्धनिर्मित पिस्टल, छह मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस, एक ड्रिल मशीन, चार बेस मशीन और हथियार बनाने के कई उपकरण जब्त किए हैं। मौके से गिरफ्तार कारीगर की पहचान मो. फैयाज, निवासी मिर्जापुर बरदह (मुफस्सिल थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, फैयाज इससे पहले भी आर्म्स एक्ट और मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है। चार नामजद, तीन फरार; गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि इस पूरे मामले में चार नामजद अभियुक्तों को चिह्नित किया गया है। इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीन फरार हैं। पुलिस टीम लगातार संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है। 5–6 महीने से चल रही थी फैक्ट्री जांच के शुरुआती निष्कर्ष बताते हैं कि दियारा इलाके में यह अवैध मिनी गन फैक्ट्री पिछले 5 से 6 महीनों से सक्रिय थी। एसडीपीओ ने बताया कि फैक्ट्री में हथियार बनाने का पूरा सेटअप तैयार था, जिससे साफ है कि इसे संगठित तरीके से चलाया जा रहा था। मुंगेर में हथियार फैक्ट्री का पुराना नेटवर्क मुंगेर लंबे समय से अवैध हथियार निर्माण के लिए कुख्यात रहा है। हाल के वर्षों में पुलिस ने कई दियारों और ग्रामीण इलाकों में ऐसी फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है। इस ताजा कार्रवाई ने फिर से यह संकेत दिया है कि दियारा में हथियार निर्माण का नेटवर्क अभी भी सक्रिय है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई बड़े गिरोह का खुलासा करने की दिशा में अहम कड़ी साबित हो सकती है। जिले में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई और तेज की जाएगी।
https://ift.tt/xhIe25i
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply