मुंगेर के सफियाबाद स्थित कृषि बाजार समिति परिसर में कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी में जिले भर के किसान अपनी फसलें, साग-सब्जी और कृषि उपयोग में आने वाली मशीनें प्रदर्शित कर रहे हैं। इस किसान मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसी अजीत कुमार सिंह को करना था। उनके आने में देरी होने पर, कार्यक्रम में विलंब न हो, इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी ने मुंगेर प्रमंडल के कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक (सस्य) शैलेश कुमार से प्रवेश द्वार पर फीता कटवाकर उद्घाटन करवा दिया। मुंगेर डीसी अजीत कुमार भी कार्यक्रम स्थल पर आ गए पहले उद्घाटन के तुरंत बाद, जैसे ही विशिष्ट अतिथि और अन्य अधिकारी मंच पर पहुंचे, मुख्य अतिथि मुंगेर डीसी अजीत कुमार भी कार्यक्रम स्थल पर आ गए। पहले ही उद्घाटन हो जाने से अधिकारी हैरान रह गए। आनन-फानन में मुख्य अतिथि द्वारा मंच पर दीप प्रज्वलित कर दोबारा किसान मेले का उद्घाटन कराया गया। 200 से 300 लोगों के बैठने के लिए लगाई गई अधिकांश कुर्सियां खाली एक ही कार्यक्रम का दो बार उद्घाटन होने से मेला परिसर में यह चर्चा का विषय बन गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा किसानों के बीच जागरूकता कार्यक्रम न चलाए जाने के कारण मेले में किसानों की उपस्थिति कम रही। लगभग 200 से 300 लोगों के बैठने के लिए लगाई गई अधिकांश कुर्सियां खाली दिखीं। इसके बाद, कृषि मेले में मौजूद कर्मियों और अधिकारियों ने स्टॉल पर मौजूद लोगों को बुला-बुलाकर कुर्सियों पर बिठाया, ताकि अधिकारियों को भीड़ दिखाई जा सके। विभागीय अधिकारी के द्वारा कलाकारों को भी बुलाया गया जबकि कार्यक्रम में भीड़ जुटाना के लिए विभागीय अधिकारी के द्वारा कलाकारों को भी बुलाया गया था और उसके द्वारा भी गीत संगीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया लेकिन किसानों पर इसका कोई असर नहीं रहा और कार्यक्रम विधिवत चलती रही और सामने लगा पब्लिक दरगाह में कुर्सियां खाली पड़े नजर आए।
https://ift.tt/Ra0tyDZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply