पटना शहर को क्वालिटी बिजली देने के लिए और पांच नए ग्रिड उपकेंद्र बनेंगे। मीठापुर, कंकड़बाग, खेमनीचक, पुनपुन और मनेर में ये केंद्र बनाए जाएंगे। इसमें से तीन ग्रिड पटना शहर में, जबकि दो ग्रामीण क्षेत्र में बनेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, इसके लिए जमीन की पहचान की जा रही है। पटना शहर में एक ग्रिड उपकेंद्र का निर्माण नए साल में होगा। इसके लिए कंकड़बाग और मीठापुर में जमीन चिह्नित की गई है। संबंधित विभागों को पत्र भी लिखा गया है। बता दें कि इस साल जून में मीठापुर ग्रिड के गैस चैंबर में लीक होने से मध्य पटना में बिजली संकट उत्पन्न हो गया था। कारण, इस ग्रिड से होकर 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन करबिगहिया ग्रिड उपकेंद्र को सप्लाई देती है। इन दोनों ग्रिड के बंद होने से 48 घंटे तक लोग परेशान रहे। पेसू की वर्तमान स्थिति कुल उपभोक्ता : 7.50 लाख पीक लोड डिमांड : 883 मेगावाट पावर सब स्टेशन : 81 पावर ट्रांसफॉर्मर : 219 33 केवी फीडर : 100 11 केवी फीडर : 358 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर : 8743 शहर को अभी 10 ग्रिड से बिजली मिल रही है, जरूरतें बढ़ रहीं
अभी पटना शहर को 10 ग्रिड उपकेंद्र से बिजली मिल रही है। इसमें मीठापुर, जक्कनपुर, करबिगहिया, दीघा ओल्ड, गायघाट, खगौल, कटरा, गौरीचक, बोर्ड कॉलोनी, दीघा न्यू शामिल है। लेकिन, पटना शहर का विस्तार पटना सिटी से दानापुर तक हो रहा है। ऐसे में बिजली की जरूरत बढ़ेगी। इसको देखते हुए नए ग्रिड लगाए जाएंगे। जमीन की पहचान हो रही
पटना जिले में और पांच नए ग्रिड उपकेंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जमीन की पहचान की जा रही है। पहले चरण में पटना शहर में एक ग्रिड बनेगा। इसका सीधा फायदा पटना शहर के लोगों को मिलेगा। इसी तरह, चार अन्य ग्रिड उपकेंद्रों का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसमें दो ग्रिड पटना शहर में और दो ग्रिड ग्रामीण क्षेत्र में बनेगा। इसके लिए संबंधित विभागों से पत्राचार किया गया है। – राहुल कुमार, एमडी, बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड
https://ift.tt/Qtbwjsd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply