मिस्टर इंडिया, सलमान की फिल्म में किया काम… बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण की हार्ट अटैक से मौत

मिस्टर इंडिया, सलमान की फिल्म में किया काम… बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण की हार्ट अटैक से मौत

पंजाब के अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण का निधन हो गया है. वरिंदर घुम्मण मूल रूप से जालंधर के रहने वाले थे. वरिंदर सिंह घुम्मण को द हीमैन ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है. 2009 में उन्होंने मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था. हालांकि उनके बारे में कहा जाता है कि वह प्रमुख भारतीय प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर, एक्टर और डेयरी किसान थे. वे दुनिया के पहले शुद्ध शाकाहारी प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर माने जाते थे और भारत के बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र में एक प्रेरणा के स्रोत रहे हैं.

2009 में Mr. India का खिताब जीतने वाले पंजाब के नामी बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण का आज 40 साल की उम्र में हॉर्ट अटैक से निधन हो गया.दरअसल, वो बाइसेफ इंजरी का माइनर आप्रेशन करवाने फोर्टिस अस्पताल अमृतसर गये और अकेले ही घर से निकले थे. चूंकि ये माइनर आप्रेशन था इसलिए उनको आज ही वापस आना था लेकिन अचानक उनको कार्डियो अरेस्ट हो गया और मौत हो गई.

अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी लिया भाग

वरिंदर ने 2009 में Mr. Asia प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. वो प्रथम भारतीय बॉडी बिल्डर हैं जिन्हें IFBB Pro कार्ड मिला. 2011 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ग्रां प्रिक्स (Australian Grand Prix) में सफलता मिली. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया और भारतीय टीम का नेतृत्व किया है.

फिल्मों में भी निभाया किरदार

उन्होंने पंजाबी फिल्म Kabaddi Once Again (2012) में मुख्य भूमिका निभाई. हिंदी फिल्म Roar: Tigers of the Sundarbans (2014) में भी अभिनय किया. 2019 में Marjaavaan फिल्म में भीउनकाकिरदारथा. फिल्मों के अलावा वो खेल में रूचि रखते थे.

उन्होंने न केवल राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम मान बढ़ाया रोशन वरिंदर घुम्मण कई पंजाबी और हिंदी फिल्मों मे एक्टिंग कर चुके हैं. उन्होंने बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान समेत कई बड़े सितारों के साथ भी काम किया. उन्होंने कई बार अपने नाम कई खिताब जीते और अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/s8Tj0Nb