भास्कर न्यूज| जमुई जिला मुख्यालय स्थित आवासीय राजकमल कॉन्सेप्ट स्कूल ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता का प्रमाण दिया है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के घोषित प्रारंभिक परिणाम में जिले के कुल 70 बच्चों ने सफलता प्राप्त की है, जिनमें से 66 बच्चे अकेले राजकमल कॉन्सेप्ट स्कूल के हैं। यह उपलब्धि न सिर्फ विद्यालय बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय बन गई है। यह पहली बार नहीं है जब राजकमल स्कूल के बच्चों ने ऐसा शानदार प्रदर्शन किया हो। बीते वर्ष भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रारंभिक परीक्षा में विद्यालय के 36 बच्चे सफल हुए थे। इसके बाद मुख्य परीक्षा और चिकित्सीय परीक्षण की कठिन प्रक्रिया से गुजरते हुए 08 बच्चों का नामांकन सुनिश्चित हुआ था। उस समय यह जिले के इतिहास में पहली बार हुआ था कि एक ही शैक्षणिक सत्र में जिले के एक से अधिक बच्चों का सिमुलतला आवासीय विद्यालय में चयन हुआ। इस वर्ष प्रारंभिक परीक्षा में मिली भारी सफलता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि राजकमल कॉन्सेप्ट स्कूल तैयारी का केंद्र बन चुका है।
https://ift.tt/MRL1yGU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply